Skip to main content

Posts

Showing posts from February, 2021

अब्दुल कलाम की पूरी कहानी, अब्दुल कलाम की जीवन की पूरी कहानी , अब्दुल काम लाइफ फुल स्टोरी , Abdul Kalam ki puri kahani, Abdul Kalam ki ki jivan ki puri kahani

A.P.J ABDUL KALAM कि कहानी डॉ ए . पी . जे   अब्दुल कलाम एक साधारण से व्यक्ति हैं जिनका जन्म रामेश्वरम ( तमिलनाडु ) के मध्यवर्ग परिवार में हुआ और वे साधारण सा व्यक्ति आगे चलकर मिसाइल मेंन के नाम से पुरे संसार में प्रसिद्ध हुए इनका पूरा नाम अब्दुल पाकिर जैनुलाअबदीन अब्दुल कलाम एवं इनके पिता का नाम जेनुलाअबदीन था अब्दुल कलाम को बचपन से ही पढ़ने का बडा ही शोक था इन्होंने अपने जीवन में अपने को काम पुरी श्रृद्धा एवं लगन के किया करते थे इनकी पारिवारिक स्थिति खराब होने के कारण यह सुबह चार बजे उठकर टुयुसन चले   जाते थे क्योंकी   इनके गुरु जी उन पांच बच्चों को टुयुसन मुफ्त में पढ़ाते थे जो सुबह चार बजे उठकर नहाकर आए और टुयुसन के बाद वह रेलवे स्टेशन चले जाते थे   वहां से अखबार लेकर   अखबार को बेचते ओर   फिर स्कूल   चले जाते थे और स्कूल के बाद   अखबार के पेसे लेने जाते और स्याम   को खाना खाने के बाद दिये के उजाले में पढ़ाते    उनका कहना था               ...